बिहार में बड़ी वारदात: JDU के इस वरिष्ठ नेता की गोलियों से भूनकर हत्या

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

घटना बुराड़ी थाना क्षेत्र की है

Major incident in Bihar: This senior leader of JDU was shot dead

कटिहार - बिहार के कटिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के कैलाश महतो की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हत्या के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि कटिहार जिले में गुरुवार की देर रात जदयू के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना बुराड़ी थाना क्षेत्र की है जहां जदयू नेता पर करीब चार से पांच राउंड फायरिंग की गई।

जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जब तक घटना की जानकारी किसी को होती, हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने कैलाश महतो को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उनकी मौत की पुष्टि की.