Patna News: तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष बने सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

सदस्यों ने जोरदार स्वागत करते हुए अंग वस्त्र और माला पहनकर इनका अभिनंदन किया.

Sardar Mahendra Pal Singh Dhillon President of Dharm Prachar Samiti Patna Sahib

Sardar Mahendra Pal Singh Dhillon President of Dharm Prachar Samiti Patna Sahib: पटना साहिब (राजेश चौधरी)- सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष बनने पर बिहार सिख फेडरेशन के तमाम पदाधिकारी और सदस्यों ने जोरदार स्वागत करते हुए अंग वस्त्र और माला पहनकर इनका अभिनंदन किया.

इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार हरपाल सिंह जोहल सरदार जोगिंदर सिंह गंभीर मानवाधिकार संघ के सदस्य डॉक्टर आनंद मोहन झा फेडरेशन संस्थापक सरदार त्रिलोक सिंह निषाद प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल महासचिव सूरत सिंह कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री रणजीत सिंह सचिव चंद्रशेखर सिंह स्वागत मंत्री हरिनारायण सिंह पटना प्रभारी दीपक सिंह सदस्य मुकुल आनंद सिंह भाई कुलदीप सिंह ग्रंथी आकाश सिंह परमजीत सिंह हृदय सिंह बधाई दी.

 संस्थापक त्रिलोक सिंह निषाद ने मंच संचालन करते हुए कहा कि पूर्व में भी ढिल्लों जी के द्वारा धर्म प्रचार का काम किया जाता रहा अच्छी बात है की प्रबंधक कमेटी ने इन्हें धर्म प्रचार का अध्यक्ष बनाया इसके लिए प्रबंधक कमेटी को भी धन्यवाद देता हूं इनके नेतृत्व में धर्म प्रचार का कार्य पूरे बिहार में तीव्र गति से होगा हम सभी मिलकर धर्म प्रचार के काम में इनका सहयोग करेंगे सरदार हरपाल सिंह जोहल सरदार जोगिंदर सिंह गंभीर डॉ आनंद मोहन झा अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल महासचिव सूरत सिंह दीपक सिंह उमेश सिंह और हरी नारायण सिंह ने अपने-अपने विचार रखें धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों जी ने कहा कि हम सभी मिलजुल कर धर्म प्रचार का काम तेजी से पूरे बिहार में करेंगे अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए धनबाद किया और सभा की समाप्ति की घोषणा की. 


(For More News Apart From Sardar Mahendra Pal Singh Dhillon President of Dharm Prachar Samiti Patna Sahib, Stay Tuned To Spokesman Hindi)