Sultanganj News: कांग्रेस महिला केन्द्र व राज्य सरकार के महिला जनविरोधी नीतियों को अवगत करवायेगी - ललन कुमार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

कांग्रेस हर पंचायत के गांवों में पहुंच कर महिल चौपाल में उनकी गारंटी फार्म भरवाया जायोग।

Will make aware of anti-women policies of Central and State Government Lalan Kumar news in hindi

Sultanganj News In Hindi - (राकेश कुमार)केन्द्र व राज्य के एनडीए सरकार ने किस प्रकार से महिलाओं के मूलभूत अवसरों और सुविधाओं से वंचित रखा। इसके लिए  कांग्रेस हर पंचायत में महिला चौपाल लगाकर केन्द्र व राज्य सरकार के महिला जनविरोधी नीतियों  का पर्दाफाश कर अवगत करवायेगी।

ये बाते बिहार कांग्रेस कमेटी के पूर्व युवा अध्यक्ष सह सुल्तानगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार ने कार्यकर्ताओं से कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की पहली गारंटी के तहत महागठबंधन की सरकार  बनते ही माई - बहिन मान योजना के तहत हर महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी।

यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा। जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भरता मिलेगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आयेगी। उन्होंने इस योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यह योजना न सिर्फ महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी बल्कि उनके सामाजिक भागेदारी को भी मजबूती देगी।

इसके लिए कांग्रेस हर पंचायत के गांवों में पहुंच कर महिल चौपाल में उनकी गारंटी फार्म भरवाया जायोग। इससे बिहार के क़रीब 5.36 करोड़ महिलाओं के बीच योजना का सीधा लाभ पहुंचेगा। यह योजना राहुल गांधी जी का घोषणा नहीं बल्कि कांग्रेस की गारंटी है।

इसके लिए वे  दलित, महादलित, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के टोले में  महिला चौपाल लगाकर केन्द्र व राज्य के एनडीए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंदकर  डॉ भीम राव अंबेडकर, ज्योतिबा फुले एवं महात्मा गांधी के सपनो को साकार करेंगे।

(For More News Apart From Will make aware of anti-women policies of Central and State Government Lalan Kumar News In Hindi, Stay Tuned To rozana Spokesman Hindi)