“अवसर ट्रस्ट” के सफल छात्रों का हुआ सम्मान, समारोह में आए अतिथियों ने की आरके सिन्हा के प्रयासों की प्रशंसा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

 आर्थिक रूप से गरीब परिवार के होनहार बच्चो के सपने को "अवसर ट्रस्ट" ने साकार किया।

photo

Patna: देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल आईआईटी में अपना परचम लहराने वाले “अवसर ट्रस्ट” के चार सफल बच्चों को गुरुवार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अवसर ट्रस्ट के संस्थापक और भाजपा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने सभी चार सफल बच्चों को अंगवस्त्र, लैपटॉप एवं  प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। 

बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के खचाखच भरे सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में राज्य के कई वरिष्ठ शिक्षाविद और अभिभावक छात्रों के साथ उपस्थित थे। जेईई मेन और एडवांस प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले जिन चार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है, उनमें नीरज कुमार और नीतीश कुमार दो सगे भाई रोहतास जिला के रहने वाले है, इनके पिताजी गांव में ही रेडियो, टेलीविजन की मरम्मत  का कार्य करते है. 

 आर्थिक रूप से गरीब परिवार के होनहार बच्चो के सपने को "अवसर ट्रस्ट" ने साकार किया। इसके अलावा मोकामा का रहने वाला बादल कुमार और सहरसा का रहने वाला ज्ञान प्रकाश के सपने को भी "अवसर" शैक्षणिक संस्थान के शिक्षकों की कड़ी मेहनत और लगन ने साकार कराये । पिछले बार भी "अवसर" से पढ़कर 7 आर्थिक रूप से गरीब परिवार के बच्चे देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहुंच चुके है। अवसर ट्रस्ट के चेयरमैन आरके सिन्हा जी ने सफल छात्रों को लैपटॉप देकर उन बच्चो को सम्मानित भी किया था।

अवसर से पढ़कर 11 निर्धन बच्चे देश के प्रतिष्ठित आईआईटी , एनआईटी कॉलेजों में पहुंचकर अपना सपना साकार कर रहे है। अवसर ट्रस्ट इन सभी बच्चों को 2 वर्ष निःशुल्क कोचिंग के अलावा रहने – खाने, पुस्तकों, कपड़ों और चिकित्सा की सारी व्यवस्था फ्री देता है, आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता के बाद उन्हें लैपटॉप और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज का एक वर्ष का शुल्क भी "अवसर ट्रस्ट" ही देता है। 

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि अवसर ट्रस्ट की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य था कि हम समाज के वैसे प्रतिभाशाली बच्चों को अवसर प्रदान करें, जो अपने परिवार की गरीबी और संसाधनों के अभाव के कारण आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में पिछड़ जाते हैं। अवसर ट्रस्ट समाज से उन प्रतिभाशाली बच्चों का भविष्य गढ़ रहा है, जो संसाधनों के अभाव में समाज की मुख्यधारा से दूर रह जाते थे।

बिहार के शीर्ष शिक्षाविद और बी.डी. कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ. निर्मल कुमार श्रीवास्तव ने सभी सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए आरके सिन्हा द्वारा संचालित “अवसर ट्रस्ट”  के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज को आगे विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए आरके सिन्हा इस तरह के प्रयास लगातार करते रहे हैं। उन्होंने कि यदि प्रतिभाओं को उचित मार्ग दिखाया जाय तो उनके लिए कोई भी परीक्षा या प्रतियोगिता में सफलता हासिल करना नामुमकिन नहीं है।  कार्यक्रम को अवसर ट्रस्ट के निदेशक और मैथमेटिक्स गुरु के नाम से विख्यात रजनीकांत श्रीवास्तव एवं समाजसेवी कुमार अनुपम ने भी संबोधित कर बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी।