Patna News: पुनौरा धाम का गौरवशाली इतिहास, अयोध्या के अनुरूप समग्र विकास की तैयारी: डॉ. दिलीप जायसवाल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

जनभावनाओं को पूर्ण करेगा पुनौराधाम में माँ जानकी के भव्य और दिव्य विशाल मंदिर: डॉ. दिलीप जायसवाल

Punaura Dham has a glorious history, preparations for overall development Ayodhya news in hindi

Patna News In Hindi: पटना,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ अगस्त को मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम पहुंचेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री की उपस्थिति में सीतामढ़ी के पुनौराधाम में मां सीता जी के भव्य एवं दिव्य विशाल मंदिर के शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न होगा।

गृहमंत्री के आगमन को लेकर आज सीतामढ़ी के भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने भाग लिया और इस कार्यक्रम को लेकर विस्तृत और गहन चर्चा की गई।

बैठक में इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि पुनौराधाम का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। अब अयोध्या के अनुरूप समग्र विकास होने वाला है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मां सीता जी के भव्य एवं दिव्य विशाल मंदिर के शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए यहां पधार रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुनौराधाम में माँ जानकी के भव्य और दिव्य विशाल मंदिर यहां की जनभावनाओं को पूर्ण करेगा।

भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्र सरकार या बिहार सरकार सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक स्थलों को विकसित कर पर्यटकों को विशेष रूप से भ्रमण के लिए आकर्षित कर रही हैं। कई ऐसे देश हैं जिनकी अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार पर्यटन क्षेत्र है।

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में स्थित श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र का विकास इसका एक जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पुनौराधाम के विकास से रोजगार सृजन एवं व्यापार के विकास की नई संभावनाएँ भी पैदा होंगी।

सीतामढ़ी जिले में 'देवी सीता' की जन्मस्थली पुनौराधाम का विशेष धार्मिक और पर्यटकीय महत्व है। हिंदू धर्मावलंबी 'भगवान राम' के साथ 'देवी सीता' की आराधना करते हैं। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का विकास किया गया है और यह श्रद्धालुओं के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गया है। अब पुनौराधाम की बारी है। इतिहास में अयोध्या और पुनौराधाम के बीच सीधा संपर्क रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) भीखूभाई दलसानिया, प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार, प्रदेश मंत्रीगण, विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं अन्य सम्माननीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

(For more news apart from Punaura Dham has a glorious history, preparations for overall development Ayodhya News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)