Patna News: मुख्यमंत्री ने 11,921 करोड़ रुपये की 20,658 योजनाओं का किया शिलान्यास

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

इसके अलावा पर्यटन विभाग के अंतर्गत 497 करोड़ की लागत से पर्यटन के विकास से संबंधित 17 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

CM Nitish Kumar laid the foundation stone for 20,658 schemes worth Rs 11,921 crore news

Patna News In Hindi: पटना,  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में रिमोट के माध्यम से 11,921 करोड़ रुपये की 20,658 योजनाओं का शिलान्यास / कार्यारंभ एवं उद्घाटन किया। इसके अंतर्गत 7,805 करोड़ रुपये की लागत से जन सुविधा एवं विकास से संबंधित 16,065 योजनाओं का शिलान्यास/कार्यारंभ तथा 4,116 करोड़ रुपये की लागत की 4,593 योजनाओं का उद्घाटन कार्य शामिल है।

आज के कार्यक्रम के अंतर्गत भवन निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा, पशु एवं मत्स्य संसाधन, समाज कल्याण, परिवहन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, खेल, श्रम संसाधन, राजस्व एवं भूमि सुधार, कला संस्कृति एवं युवा, आपदा प्रबंधन, गृह, कृषि, सामान्य प्रशासन एवं वाणिज्य कर विभाग के भवनों के निर्माण से संबंधित 997 करोड़ रुपये लागत की 97 योजनाओं का शिलान्यास / कार्यारंभ तथा 2467 करोड़ की लागत से 137 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

साथ ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत छूटे हुए टोलों में पेयजल आपूर्ति तथा बहुग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित 5190 करोड़ रुपये की लागत की 15670 योजनाओं का शिलान्यास / कार्यारंभ एवं 1377 करोड़ रुपये की लागत की 4312 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक भवन, अनुमंडलीय अस्पताल, औषधि भंडार गृह एव स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से संबंधित 1121 करोड़ रुपये की लागत की 281 योजनाओं का शिलान्यास / कार्यारंभ एवं 272 करोड़ की लागत की 144 योजनाओं का उ‌द्घाटन किया गया।

इसके अलावा पर्यटन विभाग के अंतर्गत 497 करोड़ की लागत से पर्यटन के विकास से संबंधित 17 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही, लघु जल संसाधन विभाग के तहत मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के 13,716 लाभार्थियों के खाते में 81 करोड़ 29 लाख रुपये का डी०बी०टी० के माध्यम से अंतरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के शिलान्यास, कार्यारंभ एवं उद्घाटन कार्य के लिए सभी संबद्ध विभाग को बधाई देता हूं। इन योजनाओं के शुरू होने से राज्य में विकास कार्यों को नयी गति और दिशा मिलेगी। इसका प्रत्यक्ष लाभ लोगों को मिलेगा, जिससे उनका जीवन-स्तर और बेहतर होगा।

कार्यक्रम के दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव  पंकज कुमार पाल, स्वास्थ्य एवं पर्यटन विभाग के सचिव  लोकेश कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव  कुमार रवि एवं लघु जल संसाधन विभाग के सचिव बी० कार्तिकेय धनजी ने अपने अपने विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव  पंकज कुमार पाल ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री  सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री  विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य सह विधि मंत्री  मंगल पाण्डे, लघु जल संसाधन मंत्री  संतोष कुमार सुमन, भवन

निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  दीपक कुमार, मुख्य सचिव  प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ० एस० सिद्धार्थ, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव  पंकज कुमार पाल, स्वास्थ्य एवं पर्यटन विभाग के सचिव  लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव  अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव सह मुख्यमंत्री के सचिव  कुमार रवि, लघु जल संसाधन विभाग के सचिव बी० कार्तिकेय धनजी, बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री नीलेश रामचंद्र देवरे, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक  सुहर्ष भगत, भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव  आशुतोष द्विवेदी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबद्ध विभागों के मंत्री एवं पदाधिकारी जुड़े हुए थे।

  (For more news apart from ED to seize assets of some cricketers, actors in online betting case news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)