Bihar Assembly Elections 2025: राहुल गांधी का PM मोदी को चैलेंज, बिहार में कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं...

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावों को सार्वजनिक रूप से खारिज करने की चुनौती दी।

Rahul Gandhi challenges PM Modi to prove in Bihar that Trump is lying.news in hindi

Bihar Assembly Elections 2025: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने के दावे का हवाला देते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान यह साबित करना चाहिए कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।

दरभंगा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसा कभी नहीं करेंगे क्योंकि उनमें हिम्मत नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जिसके पास इतनी हिम्मत नहीं है, वह बिहार का विकास नहीं कर सकता। राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में फिर दावा किया था कि उन्होंने व्यापार न करने की धमकी देकर इस साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम करवाया था।

भारत ने बार-बार स्पष्ट किया है कि इस साल मई में पाकिस्तान के सैन्य परिचालन महानिदेशक (DGMO) के संपर्क पर ही सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार किया गया था। राहुल गांधी ने जनसभा में कहा कि मोदी जी ट्रंप से डरते हैं। 

उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने 50 बार यह बताया कि उन्होंने नरेन्द्र मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर रोकवाया, लेकिन मोदी की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं आया। ट्रंप लगातार उनका अपमान कर रहे हैं और कहते हैं कि पीएम मोदी में हिम्मत नहीं है, फिर भी पीएम ने एक बार भी यह नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी  ने कहा कि ऐसे व्यक्ति से बिहार का विकास नहीं हो सकता, जो अमेरिका के राष्ट्रपति से यह कहने की हिम्मत नहीं रखता कि वह झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, "जो मुंह पर बात नहीं कह सकता, वह बिहार में कुछ नहीं कर सकता।"

राहुल गांधी ने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के समय का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘1971 में इंदिरा गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति (रिचर्ड निक्सन) से कह दिया था कि हम तुमसे नहीं डरते। प्रधानमंत्री यह होता है।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘ट्रंप हमारी सेना और वायुसेना के बारे में झूठ बोल रहे हैं, लेकिन नरेन्द्र मोदी यह नहीं कह सकते हैं कि आप झूठ बोल रहे हैं।'' राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं नरेन्द्र मोदी को चुनौती देता हूं कि जब बिहार आएं तो यह कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। लेकिन वह ऐसा नहीं कह सकते, उनमें दम नहीं है।'' 

(For more news apart from Rahul Gandhi challenges PM Modi to prove in Bihar that Trump is lying.news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)