जन सुराज पदयात्रा का 59वां दिन : आज शाम रक्सौल के नोनेयाडीह पहुंचेंगे प्रशांत किशोर
पदयात्रा का हुजूम सतपिपरा पहुंचा, जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का लोगों ने भव्य स्वागत किया व कुछ दूरी तक पदयात्रा का हिस्सा बनें।
भालुवाहिया,( संवाददाता) : जन सुराज पदयात्रा के 59वें दिन की शुरुआत पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा प्रखंड के भालुवाहिया स्थित जन सुराज पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद पदयात्रा का हुजूम सतपिपरा पहुंचा, जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का लोगों ने भव्य स्वागत किया व कुछ दूरी तक पदयात्रा का हिस्सा बनें। इसके बाद प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित किया।
आज पदयात्रा सीजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के रामगढ़वा प्रखंड के भालुवाहिया गांव से चलकर सतपिपरा , नरीरगिर, अमोदी, तिलकनी बिशम्भरपुर, बेलाहिया, मन्ना चंपापुर, मन्ना, रतनपुर, भैरव भवानीपुर,रतनपुर, भवानीपुर मौजा, खतगेनवा भवानीपुर, नकरदेई से रात्रि विश्राम के लिए नोनेयाडीह पहुंचेंगे।