इंदिरा आवास योजना के तहत अमुकुड़ा में बने मकान को तोड़े जाने के खिलाफ प्रदर्शन
जिलाधिकारी ने सभी सीओ को पत्र भी दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है.प्रशासन के गरीब विरोधी नीति के खिलाफ आज अमुकुड़ा प्राइमरी स्कूल के पास..
पटना : इंदिरा आवास योजना के तहत जगदेव पथ फुलवारी रोड के बीच स्थित बने मकानों को वेटनरी कॉलेज एवं जिला प्रशासन के मिलीभगत से हजारो मकानों को ध्वस्त करने के खिलाफ आयोजित धरना को सम्बोधित करते हुए सीपीएम के जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा की राज्य सरकार और जिला प्रशासन बार बार कह रही है की गरीबो को बसाया जायेगा लेकिन दूसरी तरफ जिला प्रशासन गरीबो के मकान को तोड़कर बेघर कर रही है . जब जिला प्रशासन ने इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबो को बसाया है तो उसे उजाड़ कर क्यो बेघर कर रही है. सरकार की दोहरी नीति नहीं चलेगी.
पार्टी ने पटना के जिलाधिकारी से मिलकर वेघरों की सूची भी सौंपी थी! जिलाधिकारी ने सभी सीओ को पत्र भी दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है! प्रशासन के गरीब विरोधी नीति के खिलाफ आज अमुकुड़ा प्राइमरी स्कूल के पास आक्रोश पूर्ण धरना दिया . स्थानीय हवाई अड्डा थाना ने धरना नहीं देने का दबाब डाला लेकिन उन्हे सफलता नहीं मिली. धरना घंटो चलता रहा. मजबूरन थाना को वापस लौटना पड़ा.
धरना को ट्रेड यूनियन के नेता गणेश शंकर सिंह, राज्य सचिव मंडल सदस्य अहमद अली, गणेश कुमार, कमली देवी, बिरजू, शिवा,विजय, शिव कुमार विधार्थी, सरिता पाण्डेय, त्रिलोकी नाथ पाण्डेय सहित अन्य ने सम्बोधित किया। सभी बेघरों को आवास देने की मांग को लेकर मार्च के प्रथम सफ्ताह मे विधान सभा मार्च किया जायेगा।