Bihar News: मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर एवं नारों के साथ आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सीबीआई, पुलिस एवं ईडी का जम कर दुरूपयोग किया जा रहा है।

AAP workers protested with posters and slogans of Modi hatao, desh bachao

पटना : आम आदमी पार्टी के बिहार इकाई ने पटना में भाजपा के प्रदेश कार्यालय के समक्ष ‘‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’’ के पोस्टर एवं नारों के साथ जबरर्दस्त प्रदर्शन का कार्यक्रम किया। कार्यक्रम का नेतृत्व पटना जिला (पश्चिम) के प्रभारी सुनिल यादव ने किया। सुनिल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र में स्थापित मोदी सरकार के द्वारा लगातार विपक्षीय लोकतंत्रिक व्यवस्था पर हमला किया जा रहा है। विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सीबीआई, पुलिस एवं ईडी का जम कर दुरूपयोग किया जा रहा है।

वरिष्ठ नेता एवं जोनल प्रभारी आर.एन. सिंह ने कहा कि एक ओर जहां केन्द्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है वहीं दूसरी ओर अपने करीबी पूंजीपतियों को अपने निजी हित में असंवैधानिक तरीके से लाभ पहुंचा रही है।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह, जोनल प्रभारी उमा दफतुआ, जोनल प्रभारी चंद्रभूषण, पटना (पश्चिम) के प्रवक्ता गुड्ड सिंह, सुयश कुमार ज्योति, युवा नेता सन्नी, प्रेम प्रकाश, धीरेन्द्र चौधरी, रोहित सिंह, कार्यालय प्रभारी कृष्ण मुरारी, नवलकिशोर शर्मा, आशुतोष सिकरिवाल, मुकेश कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।