संविधान की रक्षा के लिए एकजुट हो देश के विपक्ष : राजू दानवीर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

विपक्ष के लोगों को सीबीआई, ईडी, आईटी आदि एजेंसियों द्वारा परेशान किया जाता है.

Country's opposition should unite to protect the constitution: Raju Danveer

 नालंदा  : जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने देश की सभी विपक्षी पार्टियों को अपने स्वार्थ को छोड़कर एक मंच पर आने की अपील की, राजू दानवीर ने कहा कि जिस तरह से देश में भाजपा सत्ता के अहंकार में डूब कर लगातार संविधान और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, वह हमारे देश के लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. आज देश की सभी स्वायत्त एजेंसियों पर मोदी सरकार का प्रत्यक्ष हस्तक्षेप नजर आता है.

राजू दानवीर ने उक्त बातें आज अपने पैतृक गांव गालिमपुर में स्व. बालेश्वर चौधरी और स्व. चंदेश्वर पंडित के निधन उपरांत उनके परिजनों से मिलने के बाद अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान कही. इस मौके पर दानवीर ने संसद से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के मुद्दे पर कहा कि आखिर ऐसी कौन सी वजह थी कि बीजेपी की सरकार ने आनन-फानन में उनसे उनकी सदस्यता छीन ली? आखिर बीजेपी की सरकार को और राहुल गांधी से किस बात का डर है? इस मामले में भी भाजपा ने संवैधानिक नियमावली का उल्लंघन कर तानाशाही का परिचय देते हुए संविधान को कमजोर करने की कोशिश की.

राजू दानवीर ने कहा कि आज विपक्ष जब भी देश की सरकार की गलत नीतियों का विरोध करती है या उसके खिलाफ कोई सवाल खड़े करती है तो सरकार उस पर फर्जी तरीके से कार्रवाई को उतारू हो जा रही है. विपक्ष के लोगों को सीबीआई, ईडी, आईटी आदि एजेंसियों द्वारा परेशान किया जाता है. इसके पीछे सरकार की मंशा है कि वह बिना विपक्ष के देश में चुनाव कराएं और सत्ता की बागडोर अपने हाथ में रखकर देश और देश की जनता को लूट कर अपने उद्योगपति दोस्तों की संपत्ति को बढ़ाएं. ऐसे में जब भी कोई आवाज उठती है तो उसे दबाने के लिए यह सरकार संविधान को कमजोर कर मनमाने फैसले लेती है यह हमारे देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है इसलिए हम विपक्ष से आग्रह करते हैं कि साल 2024 से कुर्सी मोह और अहंकार को छोड़कर एकजुट हो वरना साल 2024 के बाद अपने अस्तित्व को भी बचाना विपक्ष के लिए मुश्किल हो जाएगा.