Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में अमित शाह का घोषणा-“एक-एक घुसपैठिए पर होगी कार्रवाई
महागठबंधन के घोषणापत्र में केवल झूठे वादे हैं - केंद्रीय गृह मंत्री
Bihar Assembly Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महागठबंधन के घोषणापत्र को झूठा करार दिया। गुरुवार को लखीसराय, बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के अनुसार इस चुनाव में आरजेडी-कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लगने की संभावना है। गृह मंत्री ने दावा किया कि इस चुनाव में एनडीए को सबसे बड़ी जीत मिलेगी। (Action will be taken against every single infiltrator Amit Shah News in hindi)
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घोषणापत्र में केवल झूठे वादे हैं और इनके कार्यकर्ता भी इन्हें मान नहीं पा रहे हैं। ये केवल झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं और इनके पास किसी भी प्रकार का स्पष्ट विज़न नहीं है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने बिहार में आकर छठ महापर्व का अपमान किया है और कहा कि बिहार की जनता इसका जवाब जरूर देगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी छठ महापर्व और इसकी महत्ता को समझ नहीं पाए। उनके कार्यकर्ताओं ने पहले मोदी जी की माता का अपमान किया और अब उन्होंने छठ महापर्व का अपमान किया। उन्होंने यह भी कहा कि 14 तारीख को जब वोटों की गिनती होगी, तो एनडीए पूरे राज्य में विजयी होगा।
अमित शाह ने कहा कि 6 नवंबर को मतदान है, आप सभी को कमल और तीर के निशान पर बटन दबाना है। इसके बाद उन्होंने जनता से कहा कि आप ऐसा सोच कर बटन मत दबाना कि आपके वोट से कोई विधायक या मंत्री बनेगा बल्कि आपको यह सोचकर वोट देना है कि आपका वोट नीतीश जी और मोदी जी के नेतृत्व में बिहार को विकसित बनाने के लिए होगा। आपका एक एक वोट बिहार में जंगलराज को रोकने के लिए है।
अमित शाह ने कहा कि बिहार में लालू और राबड़ी ने कुछ काम जरूर किया, लेकिन साथ ही उन्होंने कई घोटालों को अंजाम भी दिया। उन्होंने चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम, होटल बेचने का घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला और आय से अधिक संपत्ति का मामला इनका ही बताया। अमित शाह ने कहा कि छोटे मियां ने जो किया, बड़े मियां राहुल गांधी ने भी करोड़ों के घोटाले किए हैं।
राहुल बाबा ने अभी बिहार में घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली. मैं उनसे कहना चाहता हूं लालू जी, राहुल जी आपको जितनी यात्रा निकालनी है निकाल लो। हम उन्हें चुन-चुनकर बाहर करेंगे। हमारी सरकार को लाइए एक-एक को हम बाहर कर देंगे।
(For more news apart from Action will be taken against every single infiltrator Amit Shah News in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)