PM Modi Bihar Visit:बिहार चुनावी रण में PM मोदी का ऐलान,'युवाओं का सपना मेरा संकल्प, बिहार में होगा सुशासन न की जंगलराज'
पीएम मोदी ने विपक्ष पर बड़ा हमला करते हुए कहा, "लालटेन वाले हों या पंजे वाले, सभी बिहारियों का अपमान करते हैं.
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छपरा हवाई अड्डा मैदान में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं के सपनों को साकार करना उनका संकल्प है। बिहार में सुशासन के माध्यम से समृद्धि की यात्रा लगातार जारी रखने के लिए एनडीए की सरकार का बनना आवश्यक है। सभा की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने भारत माता, माता अंबिका भवानी, बाबा हरिहरनाथ, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और भिखारी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि छपरा की यह भूमि आस्था, संघर्ष और कला की खान है, जिसकी मिट्टी में विशेष प्रभाव और जादू है। (There will be good governance in Bihar, not jungle raj PM Modi News in Hindi)
बिहार के नौजवानों का सपना, मेरा संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के युवाओं के सपनों को साकार करना उनकी गारंटी है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र और नीतीश मिलकर बिहार के भविष्य के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। आज मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए ताकि विकास की यह यात्रा रुकने न पाए। उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए की सरकार विकास भी कर रही है और विरासत की रक्षा भी।
प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी उन लोगों को मंच देती हैं जो बिहार का अपमान करते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने कभी कहा था कि बिहारवासियों को पंजाब में प्रवेश करने नहीं देंगे, और उस समय गांधी परिवार की सदस्य तालियां बजा रही थीं। मोदी ने आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस केवल घुसपैठियों की राजनीति करते हैं और इन्हें बिहार के विकास या आस्था की कोई चिंता नहीं, बल्कि सिर्फ वोट बैंक की चिंता है।
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि जंगलराज के समय बिहार में भय, भ्रष्टाचार और अत्याचार का शासन था। महिलाएं और दलित सबसे ज्यादा पीड़ित थे। अब बिहार को फिर उस अंधेरे दौर में नहीं जाने देना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अब तक 1 करोड़ 30 लाख बहनों के खाते में ₹10,000 की सहायता पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार दोबारा बनने पर इस योजना को और विस्तारित करेगी। इसके अलावा उन्होंने मुद्रा योजना और विश्वकर्मा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार के युवाओं और कारीगरों को अब तक 2.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी जा चुकी है।
सभा के अंत में प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि जंगलराज से दूर रहिए, बिहार को समृद्धि के मार्ग पर ले जाइए। उन्होंने जनसमूह से नारा लगवाया कि जंगलराज से दूर रहेगा बिहार – फिर बनेगी एनडीए सरकार।मोदी ने कहा कि यह चुनाव विकास के महायज्ञ को गति देने का अवसर है।
चुनावी जनसभा में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के समग्र विकास के लिए एनडीए की सरकार का गठन बेहद आवश्यक है। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और अन्य एनडीए नेता भी मौजूद रहे।
(For more news apart from There will be good governance in Bihar, not jungle raj PM Modi News in Hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)