Bihar News: नियमों को ताक पर रख हो रही कोयले की ढुलाई, आमजन परेशान
सड़क के किनारे चल रहे राहगीर, बाइक सवार एवं छोटे वाहन चालक डर से दुबके रहते हैं.
Bihar News: बोकारो - सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना से कोयला ढुलाई में ट्रक चालक मनमानी कर रहे हैं. जारंगडीह खुली खदान से जारंगडीह रेलवे साइडिंग तक कोयला का परिवहन बिना तिरपाल ढके किया जा रहा है. पर्यावरण संरक्षण और हादसों से बचने के लिए ट्रक से कोयला परिवहन तिरपाल ढ़ककर किया जाना है, लेकिन ट्रक चालक नियमों को ताक पर रखकर कोयला ढुलाई कर रहे हैं. जब सड़कों पर ट्रक कोयला लेकर सरपट दौड़ती है, तब सड़क किनारे कोयला का ढेर और डस्ट गिरता रहता है. सड़क के किनारे चल रहे राहगीर, बाइक सवार एवं छोटे वाहन चालक डर से दुबके रहते हैं. संभावना बनी रहती है कि कही कोयले का ढेर उस पर न गिर जाये और बड़ी दुर्घटना हो जाये. वहीं कोयला के डस्ट से भी लोग परेशान रहते हैं, लेकिन न तो सीसीएल प्रबंधन इस पर ध्यान देती है और न ही परिवहन विभाग इस पर कोई कार्रवाई कर करती है.
बता दें कि इन दिनों कोयला परिवहन का कार्य बीकेबी कंपनी के ट्रक से किया जा रहा है. तस्वीरों में ट्रक पर लिखा कंपनी का नाम देखा जा सकता है. बीकेबी कंपनी का काम देख रहे अजय यादव ने बताया कि ट्रक चालकों को तिरपाल ढककर कोयला ट्रांसपोटिंग करने का निर्देश है. यदि वे नियम के खिलाफ कार्य कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले को देखता हूं.
जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन यदि ऐसा हो रहा है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. कहा कि दूसरे परियोजना में नियमों को उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गयी है. जारंगडीह सहित अन्य क्षेत्रों में नियम विरुद्ध परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.