Patna News: 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें कार्यकर्ता- पशुपति पारस
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद चंदन सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मान - सम्मान से कोई समझौता नहीं करेगी।
Patna News In Hindi: पटना(राकेश कुमार):राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में नये जोश का संचार किया। पारस ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए गठबंधन की ओर से उनकी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई मगर इसके बावजूद भी हमारे दल के कार्यकर्ता पूरी तनमयता के साथ एनडीए के उम्मीदवार के पक्ष में काम किये और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके लिए सभी 243 सीटों पर तैयारी आरंभ कर दी है।
रालोजपा को एनडीए की ओर से जो सीटें मिलेगी वहां पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेगें बांकी सीटों पर उनकी पार्टी एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में काम करेगी। उन्होनें कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को उचित सम्मान नहीं मिला तो रालोजपा सभी 243 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री पारस ने कहा कि चार विधानसभा क्षेत्रों के विधायक लोकसभा चुनाव में सांसद बन गये हैं उन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में रालोजपा तरारी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की ओर से उम्मीदवार उतारने का दावा करती है।
उनके दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र पाण्डेय उर्फ सुनील पाण्डेय गत 2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरे नम्बर पर रहे थे उन्हें 63000 हजार से अधिक वोट आया था इस नाते एनडीए गठबंधन में रालोजपा का दावा बनता है। तरारी विधानसभा उपचुनाव में रालोजपा के उम्मीदवार को एनडीए से समर्थन दिलाने के लिए वे खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात करेगें। उन्होनें कहा कि उनकी पार्टी संगठन की मजबूती के लिए पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चलायेगी और एनडीए के सबसे पुराने सहयोगी के नाते गठबंधन को मजबूत करेगी।
उन्होनें कहा पासवान जाति के लोग ब्रिटिश काल से ही प्रदेश में चौकीदार एवं दफादार के पद पर काम करते रहे हैं। बिहार सरकार के द्वारा वर्तमान में इस पद को लेकर जारी नयी अधिसूचना का उनकी पार्टी विरोध करती है उनका सरकार से आग्रह होगा कि पासवान जाति के लोगों को चौकीदार व दफादार के पद पर पहले की तरह हो रहे नियुक्ति प्रक्रिया को बरकरार रखा जाये। इसके लिए श्री पारस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राज्यपाल महोदय से मिलकर ज्ञापन देगें। अगर सरकार नियमावली में बदलाव नहीं करती है तो उनकी पार्टी प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन का रवैया अपनायेगी। उन्होनें कहा कि वे एनडीए के बैठकों में लगातार शामिल होते रहे हैं और उनकी पार्टी अभी भी एनडीए का हिस्सा है।
इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी 2025 के चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है इसी के मद्येनजर उन्होनें पार्टी के सभी जिलाध्यक्षां की बैठक 17 अगस्त को बुलाई है और उस बैठक में पार्टी के संगठनात्मक ढांचा एवं उनके जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के संभावित उम्मीदवारों को भी लाना होगा। उन्होनें पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों एवं नेताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जी-जान से मेहनत करने का आहवान किया। उन्होनें कहा कि पार्टी को काम भी करना है आगे भी करना है मगर यह काम धैर्य और शांति के साथ करना है। हमें किसी को निचा नहीं दिखाना है।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद चंदन सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मान - सम्मान से कोई समझौता नहीं करेगी। बैठक में पार्टी के संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष विधान पार्षद भूषण कुमार ने कहा कि आज पार्टी को समीक्षा, समर्थन, शक्ति परीक्षण एवं सरकार में भागीदारी की जरूरत है। बैठक को पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय ने भी संबोधित किया। बैठक में 22 सूत्री राजनीतिक एवं सामाजिक, आर्थिक प्रस्ताव भी पारित किये गये। बैठक का संचालन दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा ने किया, स्वागत भाषण प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बिक प्रसाद बिनू ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव डॉ उषा शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव एल्विस जोसेफ, तकनीकि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप यादव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अफाक सलानी, राष्ट्रीय महासचिव पप्पू सिंह, राष्ट्रीय सचिव रूजिदा शर्मा, छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष महताब आलम, प्रदेश महासचिव देव कुमार सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार, प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, युवा अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, पारसनाथ गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार, शिवनाथ पासवान सहित पार्टी एवं दलित सेना के जिलाध्यक्षों ने संबोधित किया।
(For More News Apart from Pashupati Paras said, Workers should start preparing for assembly elections on 243 seats news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman hindi)