Patna News: तख्त पटना साहिब कमेटी  की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी शताब्दी पर निकलने वाले नगर कीर्तन के बारे में हुई चर्चा

Takht Patna Sahib Committee meets Chief Minister Nitish Kumar news in hindi

Patna News: पटना (राजेश चौधरी): ‘‘हिन्द की चादर’’ श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी, एवं भाई मती दास जी, भाई सती दास जी तथा भाई दियाला जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित एक विशाल नगर कीर्तन 31 अगस्त दिन रविवार को तख्त पटना साहिब के ऐतिहासिक गुरूद्वारा गुरू का बाग निकाला जाना है जिसे बिहार की सरकार और तख्त साहिल कमेटी के संयुक्त प्रयास से निकाला जाएगा। इसी विषय पर चर्चा करने हेतु एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह एवं सदस्य हरपाल सिंह जोहल थे मुलाकात की।

मुलाकात के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि

31  अगस्त को दोपहर 12-00 बजे प्रारंभ होगा, जो कि राजगीर, कोडरमा, होते हुए झारखण्ड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब होते हुए श्री आनन्दपुर साहिब जी (श्री केशगढ़ साहेब) में पहुॅचकर समाप्त होगी। यह यात्र लगभग 35 दिनों की होगी, जिसमें साहेब श्री गुरू ग्रंथ साहेब जी महाराज का पुरातन हस्तलिखित स्वरूप (बीड़) एवं गुरू साहेब जी के जीवन काल में उनके द्वारा उपयोग किए गए शस्त्रें से सुसज्जित वाहन जिससे संगतों को दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

इससे पूर्व गुरूद्वारा गुरू के बाग में दिनांक- 29 अगस्त, 2025 को श्री अखण्ड पाठ साहेब की आरंभता सुबह 09-00 बजे होगी, एवं दिनांक-31 अगस्त, 2025 को सुबह 8-30 बजे अखंड पाठ की समाप्ति होगी, तथा दिन के 11-30 बजे तक कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। दोपहर 12-00 बजे अरदास, हुकमनामा, कड़ाह प्रसाद के वितरण के पश्चात गुरू का अटूट लंगर बरताया जायेगा तथा बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार जी की उपस्थिति में उनके द्वारा निशान साहेब दिखाकर जागृति यात्र (नगर कीर्तन) की आरंभता की जाएगी।

बताते चले कि यह ऐतिहासिक एवं विशेष जागृति यात्र बिहार सरकार के पर्यटन विभाग तथा तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहेब प्रबंधक कमिटि के संयुक्त तत्वावधान में मनाया जा रहा है।दिनांक 29 एवं 30 अगस्त 2025 को तख्त श्री पटना साहेब जी के सालस राय जौहरी दीवान हाल में विशेष दीवान सजाया जायेगा, तथा भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उच्च कोटि के रागी जत्था, ढ़ाढ़ी जत्था एवं प्रचारक भाग ले रहे है।     

दिनांक- 29 अगस्त को रात्रि 8-30 से 11-30 तक विशेष कीर्तन दरबार का कार्यक्रम होगा, तथा इसी प्रकार 30 अगस्त को सुबह, दोपहर एवं शाम का कार्यक्रम होगा। दिनांक- 31 अगस्त 2025 को जागृति यात्र के रवानगी तक सारा कार्यक्रम गुरूद्वारा गुरू का बाग में ऊपर वर्णित कार्यक्रम के अनुसार चलेगा। संगत से विनती है कि इस ऐतिहासिक क्षण में आप सभी परिवार सहित हाजरी भरने की कृपालता करे, और अपने जीवन सफल बनाये।

(For more news apart from Takht Patna Sahib Committee meets Chief Minister Nitish Kumar News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)