अतिपिछड़ा समाज चिराग के साथ हुंकार भरेगा : सत्यानंद शर्मा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

अतिपिछड़ा समाज जिसकी आबादी 36% है,को आज तक सिर्फ लुभावना नारा सुनाया जाता रहा है,लेकिन सत्ता और संपत्ति से वंचित करके रखा गया जिसके कारण यह समाज ...

Extremely backward society will roar with Chirag: Satyanand Sharma

बक्सर, (राकेश कुमार):  अतिपिछड़ा समाज चिराग के साथ हुंकार भरेगा। चिराग पासवान जितना मजबूत होगें,अतिपिछड़ा समाज का उतना ही विकास होगा। यह बात आज बक्सर जिला के नई बाजार मठिया में आयोजित अतिपिछड़ा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पार्टी वरिष्ठ नेता  सत्यानंद शर्मा,युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन सिकन्दर शर्मा,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुकेश चंद्रवंशी,जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज ने करवट लिया है।

यह वोट बैंक 15 वर्षो के लालू-राबड़ी के शासन से प्रताड़ित और अपमानित होकर 2005 में नीतीश कुमार का साथ दिया था,परन्तु अब-जब नीतीश कुमार उसी राजद और लालू-राबड़ी के साथ सत्ता के लिए साथ हो गए,इसी कारण अतिपिछड़ा समाज आज नीतीश कुमार का साथ छोड़कर चिराग पासवान के साथ जुड़ रहा है। चिराग पासवान में अपना भविष्य देख रहा है यह समाज 2025 में चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सब जोखिम लेगा।

अतिपिछड़ा समाज जिसकी आबादी 36% है,को आज तक सिर्फ लुभावना नारा सुनाया जाता रहा है,लेकिन सत्ता और संपत्ति से वंचित करके रखा गया जिसके कारण यह समाज अंतिम पैदान पर खड़ा है। इसका शैक्षणिक, आर्थिक, समाजिक और राजनैतिक विकास अवरुद्ध है।