Chandigarh Metro News: Tricity चंडीगढ़ में चलेगी मेट्रोलाइट या दो कोच वाली मेट्रो, जल्द होगा फैसला

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

कॉरिडोर-2 से पंचकूला और जीरकपुर को जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें सभी की और से सहमत भी दी गई।

Tricity Chandigarh two-coach Metro or Metrolite news in hindi
(For more news apart from ‘Tricity Chandigarh

,

Metro or Metrolite news in Hindi

(For more news apart from ‘Tricity Chandigarh

,

Metro or Metrolite news in Hindi

’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)

Chandigarh Tricity: में प्रस्तावित मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को लेकर यूएमटीए की मंगलवार को बैठक के बाद कई बड़े फैसले लिए गए। बता दें कि प्रशासक के कार्यकारी सलाहकार नितिन कुमार यादव की अध्यक्षता में यूटी सचिवालय में बैठक आयोजित हुई। जिसमें कई अहम पहलुओं पर चर्चा की गई। मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास मेट्रो लाइन को लेकर एक प्रस्ताव रखा गया जिसमें कॉरिडोर-2 से पंचकूला और जीरकपुर को जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें सभी की और से सहमत भी दी गई। वहीं यूटी सलाहकार-सह-गृह सचिव नितिन यादव ने इसको लेकर होने वाली औपचारिक पुष्टि युनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की अगली बैठक में किए जाने की बात कही।

बता दें कि 15 जनवरी को मंत्रालय ने दिल्ली में हुई बैठक के दौरान हितधारकों से चंडीगढ़ ट्राइसिटी में प्रस्तावित एमआरटीएस नेटवर्क को लेकर बड़ी बात कही थी इसके लिए मेट्रोलाइट के बजाय दो कोच वाली मेट्रो पर विचार करने को कहा था। जिसको लेकर सभी हितधारकों यानी चंडीगढ़, पंजाब और  हरियाणा ने सहमति व्यक्त की है। वहीं जानकारी के अनुसार बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी विचार किया गया। जिसमें चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में मेट्रो के चरण-1 एमआरटीएस नेटवर्क के लिए राइट्स को वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट के साथ विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की तैयारी के लिए अध्ययन सौंपा गया है। ताकि काम को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके। 

 (For more news apart from ‘Tricity Chandigarh, Metro or Metrolite news in Hindi’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)