Transport Strike news: पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कमी, चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों के लिए जारी किए निर्देश, अब 2 लीटर...
वहीं पंजाब में इसका सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. यहां पेट्रोल और डीजल की कमी हो गई है.
Transport Strike news: हिट एंड रन कानून में नए प्रवधान को शामिल करने के बाद से टैंकरों और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर जा चुके है. जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल समेत कई चीजों का आवक नहीं हो पा रहा है. जिसका असर आम लोगों पर पड़ रहा है. कई पेट्रोल पंपों पर लोग लंबी कतार लगाकर अपनी-अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवा रहे हैं.
वहीं पंजाब में इसका सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. यहां पेट्रोल और डीजल की कमी हो गई है. बताया जा रहा है कि पंपों पर सिर्फ 1 दिन का स्टॉक बचा है। पंप मालिकों ने लोगों से वाहनों का प्रयोग कम से कम करने की अपील की है। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि उनके पास कल तक का स्टॉक है.
ऐसे में अब जिला मजिस्ट्रेट चंडीगढ़ ने पेट्रोल और डीजल की सीमित आपूर्ति के मद्देनजर एक आदेश जारी किया है और चंडीगढ़ में पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल/डीजल की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। इस आदेश के तहत दोपहिया वाहन प्रति ट्रांजेकशन 2 लीटर (अधिकतम मूल्य 200 रुपये) और चार पहिया वाहन 5 लीटर तक पेट्रोल ही भरवा सकते हैं. जिला मजिस्ट्रेट चंडीगढ़ के अनुसार ये सीमाएं प्रदेश में ईंधन आपूर्ति में अस्थायी व्यवधान की इस अवधि के दौरान सभी के लिए ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक सक्रिय उपाय है।
वहीं ईंधन स्टेशन संचालकों से इन नियमों का अनुपालन करने का आग्रह किया गया है और उपभोक्ताओं से भी लगाए गए प्रतिबंधों में सहयोग करने का अनुरोध किया है.
(For more news apart from Transport Strike news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)