Chandigarh Evening OPD: चंडीगढ़ में पहली बार शुरू होगी इवनिंग ओपीडी!, बैठक के बाद होगा फैसला
स्वास्थ्य विभाग इस समय शहर में 15 अर्बन आयुष्मान अरोग्य मंदिर भी चला रहा है।
Chandigarh Evening OPD News In Hindi: चंडीगढ़ शहरवासियों को जल्द ही पहली बार इवनिंग ओपीडी की सुविधा मिलने जा रही है। यूटी प्रशासन स्वास्थ्य विभाग ने शहर की पांच डिस्पेंसरियों में इवनिंग ओपीडी शुरू करने का फैसला लिया है। जबकि समाज कल्याण समिति ने पहले सभी डिस्पेंसरियों में यह सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा था, लेकिन शहर की सभी 50 डिस्पेंसरियों में इवनिंग ओपीडी शुरू करने का प्रस्ताव मानने से इन्कार कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इससे साल का 6.97 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ बढ़ जाएगा। ऐसे में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी उन पांच एरिया में इवनिंग ओपीडी शुरू की जाएगी जहां के लोग सुबह अपने काम पर चले जाते हैं और वह सुबह डिस्पेंसरियों में अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करवा पाते हैं, लेकिन दीपावली के बाद पांच इवनिंग ओपीडी शुरू होने पर वह इनकी सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। इसी माह 14 सितंबर को प्रशासक की सलाहकार परिषद की बैठक है, जिसमें स्वास्थ्य निदेशक की ओर से इनविंग ओपीडी पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर मंजूरी ली जाएगी। इनविंग ओपीडी शाम पांच से आठ बजे के बीच तक चलेगी।
इस समय आपातकालीन स्थिति में ही शाम को सेक्टर-16, 22 और 32 अस्पताल में इलाज की सुविधा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस सुविधा के लिए अतिरिक्त स्टाफ की जरूरत पड़ेगी। स्वास्थ्य विभाग इस समय शहर में 15 अर्बन आयुष्मान अरोग्य मंदिर भी चला रहा है। यह मंदिर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ मिशन के तहत चल रहे हैं।
समाज कल्याण समिति ने इस मुद्दे पर एक अगस्त को बैठक की थी, जिसमें जब सभी डिस्पेंसरियों में ओपीडी शुरू करने पर वित्तीय बोझ की बात सामने आई तो पहले फेज पर पांच ओपीडी शुरू करने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में मोबाइल डिस्पेंसरी वैन चलाने के संबंध में स्वास्थ्य निदेशक से एक योजना तैयार करने का भी आग्रह किया गया है।
गौर हो कि चंडीगढ़ में कर्मचारियों और व्यापारियों का वर्ग ज्यादा है जो कि सुबह अपने कार्यालय और कारोबार में चले जाते हैं। शाम को ओपीडी शुरू होने पर, इसका लाभ उन्हें मिलेगा। जिन पांच जगहों पर पहले ओपीडी शुरू की जानी है, उसकी पहचान की जा रही है। समाज कल्याण समिति के भी अलग चेयरमैन एवं एडिशनल सोलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन का कहना है कि पहले पांच इवनिंग ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस माह होने वाली सलाहकार परिषद की बैठक में भी वह इस मामले को रखेंगे।
ऐसे में अगर इस पर सहमति बनती है, तो आने वाले दिनों में लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी, जिससे लोगों को लाभ भी मिलेगा।
(For more news apart from Evening OPD will start for the first time in Chandigarh news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)