Chandigarh News: चंडीगढ़ के सेक्टर 32 अस्पताल के बाहर फायरिंग, 2 युवक घायल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

दो युवकों को गोली लगी है. एक गोली उसके हाथ में और दूसरी गर्दन में लगी.

Chandigarh Sector 32 Hospital Firing latest news in Hindi

Chandigarh Sector 32 Hospital Firing latest News in Hindi:  चंडीगढ़ के सेक्टर-32 में जीएमसीएच के बाहर स्थित टैक्सी स्टैंड पर आधी रात को फायरिंग का मामला सामने आया है। इस दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. एक के हाथ में और दूसरे की गर्दन में गोली लगी है.

घटना के पीछे का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। घायलों की पहचान राजेश उर्फ ​​रॉक निवासी नवांगांव और हनी भारद्वाज निवासी सेक्टर-41 के रूप में हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीएसपी जसविंदर सिंह ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि फायरिंग हुई है. दो युवकों को गोली लगी है. एक गोली उसके हाथ में और दूसरी गर्दन में लगी.(Chandigarh Sector 32 Hospital Firing latest news in Hindi)

हालांकि, दोनों की हालत स्थिर है और 32 अस्पताल में भर्ती हैं। डीएसपी ने बताया कि गवाह ने बताया है कि घायल और आरोपित पहले से परिचित थे. किसी बात को लेकर आपसी दुश्मनी के चलते दोनों के बीच बहस हो गई और उसके बाद फायरिंग की गई और आरोपी भाग निकले.

(For more news apart from Chandigarh Sector 32 Hospital Firing latest News in HindI, stay tuned to Spokesman Hindi)