Chandigarh News: चंडीगढ़ प्रशासन ने पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर लगाई अस्थायी प्रतिबंध हटाई, अब Full करवाएं टैंक
हड़ताल की वहज से कल कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कमी हो गई थी. इसका सबसे ज्यादा असर पंजाब में दिखा।
Chandigarh administration lifts temporary ban on sale of petrol and diesel News In Hindi: हिट एंड रन कानून में नए प्रवधान को शामिल करने के बाद से टैंकरों और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर जा चुके थे. लेकिन बीती रात सरकार ने कहा कि यह कानून अभी लागू नहीं किया जा रहा है. इसे लागू करने से पहले हम इस पर विचार करेंगे। सभी ड्राइवर्स अपनी हड़ताल खत्म करें। जिसके बाद ड्राइवरों ने हड़ताल खत्म कर दिया , वहीं अब स्थिति सामान्य हो रही है.
हड़ताल की वहज से कल कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कमी हो गई थी. इसका सबसे ज्यादा असर पंजाब में दिखा। जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट चंडीगढ़ ने पेट्रोल और डीजल की सीमित आपूर्ति के मद्देनजर चंडीगढ़ में पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल/डीजल की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं अब चंडीगढ़ प्रशासन ने इसे वापस ले लिया है और सामान्य ईंधन आपूर्ति सफलतापूर्वक बहाल कर दी गई है.
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
बता दें कि कल प्रशासन ने अपने आदेश में कहा था कि दोपहिया वाहन प्रति ट्रांजेकशन 2 लीटर (अधिकतम मूल्य 200 रुपये) और चार पहिया वाहन 5 लीटर तक पेट्रोल ही भरवा सकते हैं. लेकिन अब सबकुछ सामान्य हो गया है. ऐसे में प्रशासन ने अपने इस आदेश को भी वापस ले लिया है.
(For more news apart from Chandigarh administration lifts temporary ban on sale of petrol and diesel News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)