Chandigarh OPD New Timing : जीएमएसएच-16 और डिस्पेंसरी में 16 अप्रैल से ओपीडी टाइम बदला
पीजीआई में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक होंगी सर्जरी...
Chandigarh OPD New Timing News : इस महीने पीजीआई में ओटी का समय बदल दिया गया है। जीएमएसएच-16 और संबंधित डिस्पेंसरी में 16 अप्रैल से ओपीडी का समय बदलेगा। वहीं, जीएमसीएच-32 ने रेडिएशन ओंकोलॉजी ओपीडी सेक्टर-48 स्थित साउथ कैंपस में शिफ्ट कर दिया है। सेक्टर-48 हॉस्पिटल के रूम नंबर 301-306 में यह ओपीडी लगेगी। जीएमसीएच-32 से साउथ कैंपस सेक्टर-48 तक मरीजों को ले जाने के लिए फ्री एंबुलेंस जीएमसीएच-32 के ब्लॉक-डी से उपलब्ध होगी।
पीजीआई में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक होंगी सर्जरी...
पीजीआई डायरेक्टर की ओर से जारी निर्देश के अनुसार पीजीआई में ओटी का समय सुबह 8 से रात 8 बजे तक कर दिया गया है। कोविड के समय इसे घटाकर शाम 5 बजे तक कर दिया गया था। ऑपरेशन की लंबी तारीखों को देखते हुए इलेक्टिव सर्जरी का समय बढ़ाया गया है।
जीएमएसएच-16, इससे संबंधित ओपीडी सुबह 8 से 2 बजे तक... हेल्थ डिपार्टमेंट ने 16 अप्रैल से ओपीडी
के समय में बदलाव किया है। अब सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी में मरीज देखे जाएंगे। सर्दियों में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक मरीज देखे जाते हैं। यह व्यवस्था जीएमएसएच-16 के अलावा उससे जुड़ी सभी डिस्पेंसरी में लागू होगी।
(For Ore News Apart From OPD timings changed in GMSH-16 and dispensary from April 16 News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)