सोमवार को जारी होगी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और उसकी जांच पर आधारित किताब

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

किताब में मूसेवाला की हत्या के पीछे के लोगों की कहानी का भी जिक्र किया गया है।

Book on murder and investigation of Punjabi singer Sidhu Musewala to be released on Monday

 New Delhi: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और उसके बाद मामले की जांच के बारे में एक नई किताब में विस्तृत वर्णन किया गया है। किताब  का नाम है ‘‘हू किल्ड मूसेवाला?’’ पत्रकार व लेखक जुपिंदरजीत सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘हू किल्ड मूसेवाला?’’ का विमोचन सोमवार को होगा।

वेस्टलैंड बुक्स द्वारा प्रकाशित इस किताब में 29 मई 2022 की घटना का जिक्र है, जिस दिन छह हथियारबंद हमलावरों ने पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

लेखक ने एक बयान में कहा, ‘‘सिद्धू मूसेवाला की मौत पर रिपोर्ट करते समय मुझे लगा की इस मामले में केवल खबरें काफी नहीं होंगी और फिर मैंने इस किताब को लिखने का फैसला किया। इस दौरान मेरे ऊपर तथ्यों पर टिके रहने की जिम्मेदारी का बोझ था, खासकर इसलिए क्योंकि जांच अभी भी बाकी है।’’ इस किताब में मूसेवाला की हत्या के पीछे के लोगों की कहानी का भी जिक्र किया गया है।