Chandigarh News: पूर्व IAS अधिकारी माधवी कटारिया चंडीगढ़ कमीशन फॉर पर्सन विद डिसेबिलिटी कमिश्नर नियुक्ति

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने भी  माधवी कटारिया के नाम पर मोहर लगाई है।

Chandigarh Commission For Person With Disability Update IAS Officer Madhavi Katariya Appointment

Chandigarh News: चंडीगढ़ प्रशासन ने स्टेट कमीशन फॉर पर्सन विद डिसेबिलिटी में कमिश्नर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। मंगलवार को पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने कमिश्नर के लिए आए आवेदनों की जांच के बाद कमिश्नर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। पंजाब सरकार ने 2010 बैच की आईएएस अधिकारी माधवी कटारिया को आयोग का पहला आयुक्त नियुक्त किया है. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने भी  माधवी कटारिया के नाम पर मोहर लगाई है। उन्हें इस पद के लिए 75000 मासिक, ₹50000 हाउस रेंट और बाकी दूसरी सुविधाएं मिलेंगी.

कमिश्नर की नियुक्ति से दिव्यांग बच्चों, खिलाड़ियों, कर्मचारियों से जुड़े मामलों की तुरंत सुनवाई हो सकेगी. इससे पहले, यूटी गृह सचिव विकलांग व्यक्तियों से संबंधित मामलों को देखते थे। समाज कल्याण के माध्यम से भी शिकायतों का निवारण किया गया। माधवी कटारिया पहले पीसीएस अधिकारी रह चुकी हैं. उन्होंने महिला मुद्दों और मानवाधिकारों पर काफी काम किया है.


(For More News Apart from  Chandigarh Commission For Person With Disability Update  IAS Officer Madhavi Katariya Appointment, Stay Tuned To Rozana Spokesman)