Chandigarh Weather Update: चंडीगढ़ में बदला मौसम, बूंदाबांदी के बाद शुरू हुई तेज बारिश
सुबह से हो रही बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिली हैं।
Chandigarh Weather News in Hindi: चंडीगढ़ में एक बार फिर मौसम ने अपना रुख बदल लिया हैं। बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद शहर में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई हैं। वहीं सुबह से ही आसमान में छाए हुए बादलों ने अब बरसना शुरू कर दिया हैं। वहीं सुबह से ही हो रही बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिली हैं।
इस दौरान अगर शहर के तापमान की बात की जाए तो शहर में न्युनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास बना हुआ हैं। वहीं शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने के साथ मौसम काफी सुहावना बना हुआ हैं। वहीं शहर में हल्की ठंड बढ़ गई है। क्योंकि इस दौरान उत्तर भारत सहित चंडीगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। जिस कारण शहर के कई हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा भी देखने को मिला।
बता दें कि रुक-रुक हो रही बारिश के बाद काम पर जाने वाले लोगों को रविवार के दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं इस दौरान शहर के कई इलाकों में पानी भराव की समस्या भी देखने को मिल रही है।
(For more news apart from ‘Chandigarh Today Weather Update, rain news in hindi’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)