Chandigarh Deputy Mayor Election 2024: BJP ने जीता चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर का चुनाव, इंडिया गठबंधन की हार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

बता दें कि बीजेपी को 19 वोट मिले है वहीं कांग्रेस और AAP के गठबंधन को 17 वोट मिले है.

BJP candidate Rajinder Sharma elected as Deputy Mayor of Chandigarh News In Hindi

BJP won the election of Deputy Mayor of Chandigarh News In Hindi:  बीतें कई दिनों से सुर्खियो में रहा चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद  का चुनाव आज हुआ. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस और AAP के गठबंधन को बीजेपी ने मात देते हुए सीनियर डिप्टी मेयर  के साथ-साथ डिप्टी मेयर का पद भी बीजेपी ने जीत लिया है.   बीजेपी उम्मीदवार राजिंदर शर्मा  ने19 वोटों से इस पद को अपने नाम कर लिया है. 

बता दें कि बीजेपी को 19 वोट मिले है वहीं कांग्रेस और AAP के गठबंधन को 17 वोट मिले है.  कांग्रेस और AAP  की ओर इस पद के लिए निर्मला देवी को उम्मींदवार बनाया गया था. 

गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ मेयर पद सौंपा गया है. 

(For more news apart fromBJP candidate Rajinder Sharma elected as Deputy Mayor of Chandigarh News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)