Punjab Drug Case: सीएम भगवंत मान के पास पहुंची सालों से बंद ड्रग्स की रिपोर्ट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

इस संबंध में सी.एम मान ने ट्वीट भी किया है.

Punjab Drug Case: News of banned drugs reached CM Bhagwant Mann for years

मोहाली: ड्रग्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों हाईकोर्ट द्वारा खोले गए 3 लिफाफे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास पहुंच चुके हैं. इस संबंध में सी.एम मान ने ट्वीट भी किया है।

इस ट्वीट में उन्होंने कहा, पंजाब में drugs के मामले से संबंधित कई साल से बंद पड़े माननीय हाईकोर्ट द्वारा खोले गए तीन लिफ़ाफ़े सरकार के पास पहुँच गए हैं..पंजाब की जवानी को नशे से बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी..

सीएम मान ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा भेजा गया लिफाफा पहुंच गया है, इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.