सीमा पार कर भारत में घुसे एक शख्स को बीएसएफ जवानों ने किया ढेर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

मृतक की पहचान को लेकर किसी भी अधिकारी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

BSF shoots down Pakistani Man in Tarn Taran

चंडीगढ़ : पंजाब के तरनतारन जिले के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक पाकिस्तानी को बीएसएफ द्वारा मार गिराने का एक मामला सामने आया है.  वहीं अब बीएसएफ और थाना खालरा की पुलिस की ओर से इस कार्रवाई के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित बी.ओ.पी. शाम करीब 4 बजे खालरा के पिलर नंबर 131/13 के पास बी.एस एफ 71 बटालियन को कुछ हलचल दिखी. इसके बाद जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे भारत में घुसे पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई.

इस कार्रवाई के बाद बीएसएफ थाना खालड़ा की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल, मृतक की पहचान को लेकर किसी भी अधिकारी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.