गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और भतीजे सचिन से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

गैंगस्टर सचिन ने पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं.

Sachin and Lawrence

चंडीगढ़: गैंगस्टर लॉरेंस को जल्द ही बठिंडा सेंट्रल जेल से दिल्ली ले जाया जाएगा ताकि उसे उसके भतीजे सचिन बिश्नोई के सामने बैठाकर एक साथ पूछताछ की जा सके. दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम हाल ही में सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से लेकर आई थी।

दिल्ली पुलिस ने आरोपी सचिन को कोर्ट में पेश कर उसका दस दिन का रिमांड हासिल किया है. इस रिमांड के दौरान सचिन को लॉरेंस के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी.

गैंगस्टर सचिन ने पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि कैसे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश दुबई में रची गई थी. इसी के चलते दिल्ली पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस को बठिंडा से दिल्ली लाना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस को आज दिल्ली ले जाया जाना था लेकिन पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण उसे आज दिल्ली जेल में ट्रांसफर नहीं किया जा सका.

बता दें कि सुरक्षा कारणों से गैंगस्टर लॉरेंस के भतीजे सचिन को कोर्ट में पेश नहीं किया गया। उन पर जेल से मुकदमा चलाया गया। पटियाला हाउस कोर्ट की मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवारिया ने खुद कोर्ट के लॉकअप में जाकर मामले की सुनवाई की और आदेश पारित किए.

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड सचिन को अजरबैजान से गिरफ्तार कर लिया गया। अब गैंगस्टर लॉरेंस और भतीजे सचिन बिश्नोई से संयुक्त पूछताछ में लॉरेंस गिरोह से जुड़े स्थानीय बदमाशों के नेटवर्क का भी पर्दाफाश होगा। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, सचिन ने दुबई स्थित दिल्ली के एक कारोबारी से 50 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. कारोबारी का नाम गैलान बताया जा रहा है.

टी-10 टीम के मालिक से 50 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की कॉल रिकॉर्डिंग की बात सामने आई थी. इस मामले में आरोपी सचिन पकड़ा गया था. गायक मूसेवाला की हत्या के बाद सचिन ने विदेश में बैठकर ई-मेल के जरिए मूसेवाला की हत्या की बात कबूल की थी. उन्होंने कहा कि हत्या की साजिश रचने में उनकी अहम भूमिका थी.