पहलवानों को न्याय नहीं मिला तो द्रोणाचार्य पुरस्कार लौटा दूंगा: महावीर सिंह फोगाट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

महावीर फोगाट ने कहा, 'अगर इस मामले में न्याय नहीं मिला तो मैं अपने मेडल लौटा दूंगा.'

Mahavir Singh Phogat (फाइल फोटो)

चंडीगढ़: प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में उतरे द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच महावीर सिंह फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह अपना पुरस्कार लौटा देंगे.

ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट सहित पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। महावीर फोगाट ने कहा, 'अगर इस मामले में न्याय नहीं मिला तो मैं अपने मेडल लौटा दूंगा.' उन्होंने कहा, 'जिस तरह के आरोप हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।'

तीन साल पहले भाजपा में शामिल हुए फोगाट से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने सरकार से बात की है या पार्टी के स्तर पर इस मुद्दे को उठाया है तो उन्होंने कहा, ''ऐसा कुछ नहीं हुआ है.'' इस बीच हरियाणा में कई क्लबों ने भी प्रदर्शन का समर्थन किया है पहलवानों के समर्थन में हिसार, भिवानी, जींद और रोहतक में कई खापों ने प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि महावीर फोगाट पहलवान गीता और बबीता फोगट के पिता और विनेश के चाचा हैं।

उधर, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों की सभी मांगें मान ली गई हैं और उन्हें दिल्ली पुलिस को निष्पक्ष जांच करने देनी चाहिए। अनुराग ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''मैं सभी प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि उनकी मांग मान ली गई है. कोर्ट ने भी निर्देश दिए हैं और उन्हें निष्पक्ष जांच पूरी होने देनी चाहिए।" उन्होंने कहा, 'दिल्ली पुलिस दूध का दूध और पानी का पानी बना देगी और कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'