Water Dispute Case: पंजाब और हरियाणा के पानी विवाद पर आज ही सुनवाई करेगा हाईकोर्ट!

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

बीबीएमबी ने कहा कि, पंजाब सरकार गैर कानूनी और असंवैधानिक तरीके से उनके कामकाज में दखल दे रही है.

High Court will hear water dispute between Punjab and Haryana today News In Hindi

High Court will hear water dispute between Punjab and Haryana today News In Hindi: पंजाब और हरियाणा के पानी विवाद पर हाईकोर्ट आज ही सुनवाई करेगा. BBMB ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई है कि मामले पर आज ही सुनवाई किए जाए.  

बीबीएमबी ने कहा कि, पंजाब सरकार गैर कानूनी और असंवैधानिक तरीके से उनके कामकाज में दखल दे रही है.  पंजाब पुलिस द्वारा भाखड़ा नंगल डैम के हेड वर्क्स पर कब्जा कर वहां पंजाब पुलिस की तैनाती करना पूरी तरह से गलत है.  BBMB ने मांग की है कि यहां से पंजाब पुलिस को हटाया जाए. 

बीबीएमबी ने कहा, BBMB एक संवैधानिक बॉडी है और इसमें इस तरह से दखल देने से अराजकता बढ़ेगी.

इसके अलावा हरियाणा के फतेहाबाद के गांव मताना की पंचायत ने भी हरियाणा का पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की है.

इन दोनों ही याचिकाओं पर आज ही सुनवाई किए जाने की मांग को लेकर कुछ देर पहले चीफ जस्टिस की बेंच से मांग की गई और कहा गया कि बड़ा ही गंभीर मामला है, इसलिए हाइकोर्ट आज ही इन याचिकाओं पर सुनवाई करे।

चीफ जस्टिस ने मांग को स्वीकार करते हुए दोनो ही याचिकाओं पर आज सुनवाई किए जाने की इजाजत दे दी है। आज दोपहर बाद इन दोनों ही याचिकाओं पर सुनवाई हो सकती है।

(For More News Apart From High Court will hear water dispute between Punjab and Haryana today News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)