चंडीगढ़ में चलती कार में लगी आग, कार में सवार 2 बच्चों समेत 5 लोग बाल-बाल बचे

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.

photo

चंडीगढ़: सेक्टर 27 लाइट प्वाइंट के पास मंगलवार रात एक लाल रंग की मारुति स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को दी। जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही आग पर काबू पाने के लिए चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फायर स्टेशन से भी दमकल की गाड़ियां पहुंचीं।

मौके पर पहुंची चंडीगढ़ पुलिस ने तुरंत ट्रैफिक रोक दिया और फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.

जानकारी के मुताबिक, यह कार हिमाचल से आ रही थी कि सेक्टर 27 लाइट प्वाइंट के पास अचानक शॉर्ट सर्किट होने से इसमें आग लग गई. पहले तो कार से धुआं निकलने लगा, तभी कार में बैठे सभी लोग बाहर आ गए। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

कार के मालिक का नाम विजय कुमार बताया जा रहा है. जिस वक्त हादसा हुआ कार में 2 छोटे बच्चों समेत कुल 5 लोग सवार थे. अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दमकलकर्मियों ने 10 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया.