कनाडा भेजने के नाम पर 5.3 लाख की ठगी, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
परमजीत कौर ने 28 मार्च को एसएसपी को शिकायत दी थी।
मोहाली: कनाडा भेजने के नाम पर 5 लाख 3 हजार रुपये ठगने के मामले में फेज-11 पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों में अमृत कौर, शुभम कुमार व संदीप कौर शामिल है। आरोपियों ने फेज-11 में केयर ऑफ ब्लू स्टार इमीग्रेशन ग्रुप ऑफ कंपनी के नाम से इमीग्रेशन दफ्तर खोला हुआ था।
आरोपियों के खिलाफ मोहल्ला सिखा सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला की रहने वाली कर्मजीत कौर की शिकायत पर आईपीसी की धारा 406, 420, 120बी व इमीग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया है।
परमजीत कौर ने 28 मार्च को एसएसपी को शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया था कि वह अपने लड़के एकमजोत को कनाडा स्टडी वीजा पर भेजने संबंधी उक्त ब्लू स्टार कंपनी के प्रबंधकों से संपर्क किया था। कंपनी प्रबंधकों ने उन्हें मां-बाप व बच्चें के साथ कनाडा भेजने के लिए 20 लाख रुपये की बात की थी। शिकायतकर्ता ने 5 लाख 3 हजार रुपये पहले दिए थे। बाद में आरोपियों ने कहा कि उनका वीजा रिफ्यूज हो गया है और वह उनकी रकम वापस कर देंगे। लेकिन आरोपियों ने ना तो उसके पैसे वापिस किए और ना ही वीजा लगवाकर दिया। इस मामले की जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने की। जांच में दोषी पाए जाने पर तीनों इमीग्रेशन कंपनी प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।