दिवाली और गुरुपर्व के मौके पर पटाखे जलाने को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन शख्त, जारी किए दिशा-निर्देश

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

इसके अलावा गुरुपर्व पर सिर्फ दो घंटे के लिए पटाखे छोड़े जाएंगे.

photo

चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासन ने दिवाली और गुरुपर्व के मौके पर पटाखे जलाने को लेकर निर्देश जारी किए हैं. आदेश के मुताबिक दिवाली पर सिर्फ 2 घंटे पटाखे चलाने की इजाजत दी गई है. यानी दिवाली के मौके पर रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे चलाए जा सकेंगे. आदेश में केवल हरित पटाखों को जलाने की अनुमति दी गई है।

इसके अलावा गुरुपर्व पर सिर्फ दो घंटे के लिए पटाखे छोड़े जाएंगे. इसके लिए सुबह 4 बजे से 5 बजे तक और रात 8 बजे से 9 बजे तक ही पटाखे चलाए जाएंगे. जारी आदेश के मुताबिक साइलेंट जोन से 100 मीटर की दूरी पर ही पटाखे चलाए जा सकेंगे. इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।