मोहाली एयरपोर्ट रोड पर ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

ट्रक चालक उसके बुजुर्ग को मोटरसाइकिल समेत करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया।

photo

चंडीगढ़: एयरपोर्ट रोड पर सड़क हादसे में एक बुजुर्ग बाइक सवार की मौत हो गई. सोहाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बलदेव सिंह के रूप में हुई है. शिकायतकर्ता सुखजिंदर सिंह निवासी कुरड़ी ने बताया कि ट्रक चालक उसके पिता को मोटरसाइकिल समेत करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह और उसके पिता अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सिविल अस्पताल फेज-6 जा रहे थे।

इसी दौरान जब वह एयरपोर्ट से थोड़ा पीछे था तो जीरकपुर की तरफ से एक ट्रक आया और ओवरटेक करते हुए उसके पिता की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसके पिता मोटरसाइकिल समेत ट्रक के अगले टायर में फंस गए।

इसके बावजूद ट्रक चालक नहीं रुका और बाइक व पिता को गांव की ओर करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. इसके बाद वह ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। सुखजिंदर ने बताया कि मौके पर जुटे लोगों की मदद से पिता को सिविल अस्पताल फेज-6 ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना सोहाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक व बाइक को कब्जे में लेकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।