Meet Hayer Wedding Pics: कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने डाॅ. गुरवीन कौर संग रचाई शादी, देखें तस्वीरें

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

मीत हेयर आज डॉ. गुरवीन कौर के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। 

Gurmeet Singh Meet Hayer and Dr Gurveen Kaur Wedding Pics

Meet Hayer Wedding Pics: पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर आज डॉ. गुरवीन कौर के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। 

डॉ गुरवीन कौर मेरठ के गॉडविन ग्रुप के डायरेक्टर भूपिंदर सिंह बाजवा की बेटी हैं। इसी बीच मीत हेयर की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

 शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए हैं।

दोनों की सगाई पिछले हफ्ते रविवार को मेरठ में हुई थी. गुरवीन कौर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। पश्चिमी पंजाब के विभाजन के बाद उनका परिवार मेरठ में बस गया था।