Chandigarh News: तिवारी ने स्वीकार की टंडन की चुनौती!
वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा पर तिवारी के विचारों पर टंडन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक किताब लिखी है
Chandigarh News in Hindi:चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक और सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र से इंडिया अलायंस के उम्मीदवार मनीष तिवारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन की चुनौती स्वीकार कर ली है और राष्ट्रीय सुरक्षा सहित किसी भी मुद्दे पर बहस करने की अपनी पेशकश दोहराई है।
वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा पर तिवारी के विचारों पर टंडन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक किताब लिखी है, '10 फ्लैश पॉइंट्स, 20 इयर्स; भारत को प्रभावित करने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा स्थितियों' और इस विषय पर 1000 से अधिक लेख लिखे हैं।
उन्होंने टंडन से कहा कि वे उनकी किताब और लेख देख सकते हैं। साथ ही, उन्होंने अपनी चुनौती दोहराई कि वे किसी वरिष्ठ पूर्व सैनिक जैसे सुरक्षा विशेषज्ञ द्वारा अपनी पसंद के समय और स्थान पर इस मुद्दे पर बहस कर सकते हैं। उन्होंने टंडन से कहा कि एक तरफ आप सवाल पूछ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बहस से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा प्रस्ताव अब भी वैध है।
इसी तरह, तिवारी ने कांग्रेस के रुख को विस्तार से बताया और कहा कि उनकी पार्टी को किसी को स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है, खासकर भाजपा या उसके नेताओं को नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं का देश की रक्षा करने का मजबूत रिकॉर्ड है, भले ही इसके लिए उन्हें अपने जीवन का बलिदान देना पड़े। उन्होंने टंडन से कहा कि भाजपा की खोखली राष्ट्रवादी बयानबाजी और कांग्रेस के असली राष्ट्रवाद में अंतर है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने टंडन को याद दिलाया कि वह कांग्रेसी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ही थीं, जिन्होंने पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटकर एक नया देश बनाया था, जिसके लिए टंडन की पार्टी से जुड़े पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने टंडन से कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही नहीं भूगोल भी बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि अगर वह राष्ट्रीय सुरक्षा पर कांग्रेस के रुख पर कोई और स्पष्टीकरण चाहते हैं तो वह जब और जहां चाहें इस पर बहस कर सकते हैं।
(For more news apart from Tiwari accepted Tandon's challenge,Chandigarh news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)