Chandigarh News: चंडीगढ़ में शराब तस्करी रोकने के लिए जल्द लागू होगा 'ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम'
अधिकारियों के मुताबिक यह व्यवस्था 15 फरवरी के आसपास शुरू हो जाएगी।
Chandigarh News: चंडीगढ़ से लगातार शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों पंजाब की ओर से आरोप लगाए गए थे कि चंडीगढ़ से शराब की तस्करी बढ़ रही है, लेकिन इसे रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं. इसके चलते प्रशासन इसी साल से शराब के लिए 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम लागू करने जा रहा है. चंडीगढ़ प्रशासन ने आईटी विभाग और एनआईसी के सहयोग से यह सिस्टम तैयार किया है।
अधिकारियों के मुताबिक यह व्यवस्था 15 फरवरी के आसपास शुरू हो जाएगी। अगले वर्ष के लिए तैयार हो रही आबकारी नीति में इसका प्रावधान होगा। यह सिस्टम वास्तविक समय में शराब की प्रत्येक बोतल को ट्रैक करना आसान बना देगा। चंडीगढ़ से पहले पंजाब और दिल्ली में भी ऐसी ही व्यवस्था लागू की जा चुकी है। चंडीगढ़ की आबादी करीब 12.50 लाख है लेकिन हर वित्त वर्ष के लिए शराब का कोटा काफी ऊंचा रखा जाता है।
ये भी पढ़ें: 12th fail Real Story: जानें कौन है 12th फेल के असली हिरो IAS मनोज शर्मा, जुनून और जिद ने दिलाई थी सफलता
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
चालू वित्त वर्ष के लिए भारत में निर्मित विदेशी शराब, आयातित शराब और देशी शराब का कोटा 2.71 करोड़ बोतल है। इसके अलावा यहां 70 लाख से ज्यादा बीयर की बोतलें बिकती हैं। पड़ोसी राज्यों की तुलना में चंडीगढ़ में शराब सस्ती है, जिसके कारण हिमाचल, पंजाब और हरियाणा से तस्करी के अधिक मामले सामने आते हैं। ऐसे में हर बोतल पर बार कोडिंग के साथ-साथ बैच नंबर भी लिखा जाएगा।
इससे किस ठेके से कितनी शराब की सप्लाई हो रही है इसका ऑनलाइन पता लगाया जा सकेगा। शराब का ठेका होल सेलर से होता है और अगर कहीं इसकी तस्करी की गई तो पूरे चैनल को पता चल जाएगा। आबकारी एवं कराधान विभाग ने चंडीगढ़ की शराब की दुकानों से 1500 से अधिक बोतलें जब्त की हैं, जिनके लेबल अनुमोदित नहीं थे, जिसका मतलब है कि इन ब्रांड की शराब को चंडीगढ़ में नहीं बेचा जा सकता है।
(For more news apart from Chandigarh Latest News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)