Chandigarh News: चंडीगढ़ में शाम 7 बजे बंद हो जाएंगी मार्केट्स, पटाखे फोरने पर भी पाबंदी
जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कहा कि शाम 7 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे और केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेंगी .
Markets will close at 7 pm in Chandigarh News In Hindi: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से चंडीगढ़ के सभी मार्केट, शॉपिंग मॉल को शाम 7 बजे बंद करने का आदेश जारी किया है।
जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कहा कि शाम 7 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे और केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेंगी . वहीं पटाखे फोरने पर प्रतिबंध लगाया गया है. जरूरी सामान जैसे मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। वहीं मोहाली में रात 8 बजे सभी बाजार बंद हो जाएंगे।
ब्लैकआउट के बारे में दी जानकारी
डीसी ने सायरन और ब्लैकआउट को लेकर कहा कि जो सायरन है वह 2 तरह के है जैसे रेड अलर्ट, जो वार्निंग आने पर रेड अलर्ट पर जारी होता है इसे 5 मिनट चलाया जाता है। उसके बाद वह बंद हो जाता और जब खतरा टल जाता है फिर 1 मिनट का ग्रीन अलर्ट होता है।
डीसी ने बताया कि रात को जब सायरन बजता है तो हर तरह का लाइट बंद कर दें. वही दिन में जब हो तो उसमे घरों के अंदर रहे और अगर गाड़ी में है तो किसी इनडोर स्थान पर चले जाए.
(For more news apart from Markets will close at 7 pm in Chandigarh News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)