Chandigarh MC News: चंडीगढ़ शहर के लावारिस कुत्तों में लगेगी माइक्रो चिप
शहर में चार लाख रुपये से 1000 माइक्रोचिप्स, एप्लीकेटर और एक रीडर खरीदा जाएगा।
Chandigarh MC News In Hindi: चंडीगढ़ नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध समिति (एफएंडसीसी) ने कुत्तों की गणना करने और टीकाकरण प्रबंधन में सुधार के लिए लावारिस कुत्तों में माइक्रो-चिपिंग के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है। इसके लिए चार लाख रुपये से 1000 माइक्रोचिप्स, एप्लीकेटर और एक रीडर खरीदा जाएगा। चिप के लगाने के बाद लावारिस कुत्ते का रंग, ब्रीड, एरिया, कब-कब स्टरलाइजेशन आदि की जानकारी मिल जाएगी।
गौर हो कि शहर में बहुत से लोगों ने कुत्ते पाल रखे हैं। ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों की शिकायत रहती है कि जब कुत्ता अपनी उम्र पूरी करने वाला होता है तो उसे सड़क पर छोड़ दिया जाता है।
अगर कुत्ते के अंदर माइक्रो चिप होगी तो स्कैन कर उसके मालिक का नाम, नंबर, पता समेत सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी। अगर कुत्ते लापता हो जाते हैं तो उन्हें जल्द से जल्द ढूंढने और सुरक्षित रूप से मालिक के पास लौटने में भी सहायता होती है। स्कैन करते ही तुरंत पता लग जाएगा कि कुत्ता किसका है। अगर ये प्रयोग सफल रहा तो पालतू कुत्तों के लिए माइक्रो चिप अनिवार्य हो सकती है।
(For more news apart from Micro chips will installed in dogs of Chandigarh news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)