पंजाब बंद को लेकर मोगा में फायरिंग, दुकानदार ने निहंग सिंह को मारी गोली
फायरिंग के बाद प्रदर्शनकारी भड़क गए और कोट इसे खां चौक पर जाम लगा दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
चंडीगढ़ : मणिपुर में हिंसा के खिलाफ पंजाब बंद के दौरान पंजाब के मोगा में गोलियां चलीं. प्रदर्शनकारियों ने कोट इसे खां में दुकान बंद कराने की कोशिश की थी। यहां उनकी मोबाइल की दुकान चलाने वाले दुकानदार से बहस हो गई। इसी बीच दुकानदार ने गोली चला दी, जिससे एक प्रदर्शनकारी निहंग सिंह घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. फायरिंग के बाद प्रदर्शनकारी भड़क गए और कोट इसे खां चौक पर जाम लगा दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
बंद का आह्वान वाल्मिकी, रविदासिया और ईसाई समुदाय ने संयुक्त रूप से किया है. बंद के आह्वान को देखते हुए कई जगहों पर सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए निजी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.
बंद का असर जालंधर, बरनाला और गुरदासपुर में देखा गया. जालंधर के सभी प्रमुख बाजार बंद रहे। इसके साथ ही यहां के संगठनों ने जालंधर-दिल्ली हाईवे को 10 मिनट के लिए जाम कर दिया. बंद समर्थकों का कहना है कि वे शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बंद के दौरान केवल चिकित्सा सुविधाओं जैसी आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है।