CJI Chandrachud in Chandigarh: CJI चंद्रचूड़ आज आएंगे चंडीगढ़, PGI में दी जाएंगी डिग्रियां
चंडीगढ़ पीजीआई के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई मुख्य न्यायाधीश संस्थान के कन्वोकेशन समारोह में भाग ले रहे हैं।
CJI Chandrachud in Chandigarh: चंडीगढ़ पीजीआई में आज 37वां कन्वोकेशन समारोह है। जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश डाॅ. डीवाई चंद्रचूड़ मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हैं. वे सुबह करीब 11 बजे चंडीगढ़ पीजीआई पहुंचेंगे। यहां वह मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले 80 डॉक्टरों को मेडल देंगे।
इसके साथ ही 508 डॉक्टरों को डिग्री दी जाएगी. चंडीगढ़ पीजीआई के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई मुख्य न्यायाधीश संस्थान के कन्वोकेशन समारोह में भाग ले रहे हैं।
15 को मिलेगा गोल्ड मेडल
कन्वोकेशन समारोह के दौरान 15 डॉक्टरों को वर्ष 2022-23 के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें डॉ. पीयूष अग्रवाल और डॉ. अपूर्व शर्मा को कटारिया मेमोरियल गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा और पांच अन्य को मेजर जनरल अमीर चंद गोल्ड मेडल की श्रेणी में यह पदक दिया जाएगा।
इसी तरह बायोमेडिकल साइंस के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले डॉक्टरों को भी गोल्ड मेडल दिए जाएंगे. डॉ. चेतन को एनेस्थीसिया के क्षेत्र में प्रोफेसर वाईएस वर्मा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मेजर जनरल अमरचंद श्रेणी में कुछ डॉक्टरों को रजत और कांस्य पदक भी दिए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा कई अन्य अतिथि भी शामिल होंगे. कार्यक्रम पीजीआई के भार्गव ऑडिटोरियम में होगा।
(For more news apart from CJI Chandrachud will come to Chandigarh today pgi convocation today news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)