Chandigarh News: छात्राओं को अब Periods आने पर मिलेगी छुट्टी, नोटिफिकेशन जारी
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में छात्राएं एक सेमेस्टर में 4 मासिक धर्म छुट्टियां ले सकेंगी।
Chandigarh News: पंजाब यूनिवर्सिटी में अब छात्राओं को पीरियड आने पर छुट्टी मिलेगी। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। छात्राओं को एक सेमेस्टर में 4 मासिक धर्म छुट्टियां मिलेंगी। इस योजना के तहत लड़कियां एक माह में एक मासिक धर्म अवकाश ले सकेंगी।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में छात्राएं एक सेमेस्टर में 4 मासिक छुट्टियां ले सकेंगी। छात्राएं एक साल के सत्र यानी 2 सेमेस्टर में कुल 8 छुट्टियां ले सकेंगी। इस फैसले पर पी.यू. प्रबंधन की ओर से मुहर लगा दी गयी है. यह अवकाश सत्र 2024-25 से दिया जाएगा।
यह नोटिफिकेशन पी.यू. प्रबंधन की ओर से चेयरपर्सन, डायरैक्टर, कोआर्डीनेटरस ऑफ डिर्पाटमेंटल इंस्टीच्यूट सेंटर एंड रूरल सेंटर को भेज दिया गया है। नोटिफिकेशन में यह भी जानकारी दी गई कि परीक्षा के दिनों में छात्राओं को यह छुट्टी नहीं मिलेगी. चाहे वो इंटरनल हो या एक्सटरनल एग्जाम, मिड सिमैस्टर या फाइनल या फिर आखिरी सिमैस्टर की परीक्षाएं हों। इसके अलावा थ्योरी परीक्षा या प्रैक्टिकल परीक्षा भी हो सकती है.
यह अवकाश अध्यक्ष एवं निदेशक द्वारा स्वीकृत किया जाएगा। छुट्टी लेने के लिए सैल्फ सर्टीफिकेशन देना होगा। छुट्टी लेने के बाद पांच कार्य दिवसों के भीतर फॉर्म भरके देना होगा। जिस दिन छात्रा छुट्टी पर होगी, केवल उस दिन के लेक्चर को छात्रा द्वारा अटेंड किए गए लेक्चरों में महीने के अंत में जोड़ा जाएगा।
(For more news apart from female students will now get leave during periods in panjab university, stay tuned to Rozana Spokesman)