मुंबई में होगा राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन : 15 से 17 जून तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे 4000 प्रतिनिधि

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को लेकर इस कार्यक्रम को सपने के तौर पर देखा जा रहा है.

National Legislators Conference will be held in Mumbai

चंडीगढ़: मुंबई में 15 से 17 जून तक होने वाले राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन की तैयारी पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश ने शुरू कर दी है. इस संबंध में तीनों राज्यों की विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधावन, ज्ञान चंद गुप्ता व कुलदीप सिंह पठानिया, राष्ट्रीय विधानमंडल सम्मेलन के संयोजक राहुल वी. कर्र ने हरियाणा आवास पर बैठक की.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। इसमें सभी दलों के नेता शामिल होते हैं, भले ही सरकार अलग-अलग राजनीतिक दलों की हो, लेकिन कार्यक्रम देश के संविधान और अखंडता पर होगा। इसमें भाग लेने के लिए 30 मई तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अब तक 2 हजार विधायक पंजीकृत हो चुके हैं। देश भर से भाग लेने वाले विभिन्न दलों के विधायक देश के सामने चुनौतियों और अन्य पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
 
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को लेकर इस कार्यक्रम को सपने के तौर पर देखा जा रहा है. देश भर से विधायकों/नेताओं का इतना बड़ा जमावड़ा बड़ी बात है। लोगों में यह धारणा है कि राजनीति में आने वाले लोगों को गलत समझा जाता है। युवाओं को इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अब उनके लिए जानकारी हासिल करने का अच्छा मौका है।

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पहले भी सम्मेलन होते रहे हैं लेकिन यह पहली बार है जब राष्ट्रीय स्तर पर सभी विधायक एक साथ आएंगे और अपनी बात रखेंगे। आयोजन के दौरान सामाजिक ढांचे और लोकतंत्र को मजबूत करने से जुड़े विचारों पर चर्चा होगी. उन्होंने राजनीति पर शुरू किए गए विशेष स्कूल को भी बेहद खास बताया।