Chandigarh News: नाबालिग ई-रिक्शा चालक ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टरको मारी टक्कर
आरोपी नाबालिग ने रुकने के बजाय सीधा E रिक्शा उनपर चढ़ा दिया .
Chandigarh News: चंडीगढ़ के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर रविंदर सैनी को सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन के पास एक नाबालिग ई-रिक्शा चालक को रोकना भारी पड़ गया। आरोपी नाबालिग ने रुकने के बजाय सीधा E रिक्शा उनपर चढ़ा दिया .
टक्कर से MVI दूर जाकर गिरा और उसका सिर पहले ई रिक्शा और उसके बाद सड़क पर जा टकराया वहीं से रिक्शा चालक मौक़े से भाग गया मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के साथ खड़े चालक महेन्द्र सिंह ने तुरंत शोर मचाया और पुलिस की मदद से उन्हें सच 16 के अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका CT स्कैन हुआ और ब्रेन में प्लॉट होने के कारण उन्हें तुरंत PGI रेफ़र कर दिया गया जहाँ डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया।
जानकारी के मुताबिक, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के हड्डी में फ्रैक्चर आया है और सेक्टर 26 थाना में मामला दर्ज करवा दिया गया है।
(For more news apart from Chandigarh News: Minor e-rickshaw driver hits motor vehicle inspector, stay tuned to Rozana Spokesman)