Chandigarh BMW Road Accident: तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू की टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

वहीं हादसे का शिकार हुए मृतक की पहचान आनंद देव के रूप में हुई है

Policeman dies after being hit by a high-speed BMW news in hindi

Chandigarh BMW Road Accident News In Hindi: चंडीगढ़ में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू की टक्कर से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। सामने आई जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने साइकिल पर ड्यूटी से लौट रहे एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिसकर्मी करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।(Policeman dies after being hit by a high-speed BMW News in Hindi)

बता दें कि रविवार रात ये हादसा हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी को टक्कर लगने के बाद खो दिया गया। हादस के बाद पुलिसकर्मी के परिवार को इसकी जानकारी दी गई। जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात सेक्टर 9 स्थित पुलिस मुख्यालय के पीछे ये हादसा हुआ।(Policeman dies after being hit by a high-speed BMW News in Hindi)

वहीं हादसे का शिकार हुए मृतक की पहचान आनंद देव के रूप में हुई है, जो सेक्टर-26 पुलिस लाइन में रहता था और सेक्टर-9 पुलिस मुख्यालय में संचार शाखा में तैनात था। आनंद देव अपनी साइकिल पर सवार होकर पुलिस मुख्यालय से सेक्टर 10 जा रहे थे और जब वह जेब्रा क्रॉसिंग पर सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज गति से आ रही बीएमडब्ल्यू ने उन्हें टक्कर मार दी।(Policeman dies after being hit by a high-speed BMW News in Hindi)

दुर्घटना के समय यातायात सिग्नल बंद थे और केवल पीली बत्ती जल रही थी। मौके पर पहुंचे सेक्टर-3 थाना प्रभारी नरेंद्र पटियाल ने लाइट प्वाइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार की पहचान की और आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं। जांच में पता चला कि बीएमडब्ल्यू में दो लोग सवार थे और कार की नंबर प्लेट कैमरे में साफ दिखाई दे रही है।(Policeman dies after being hit by a high-speed BMW News in Hindi)

फिलहाल देखना होगा की पुलिस इस मामले में आरोपी कार चालको पर क्या कार्रवाई करती है। वहीं इन्हें कब तक गिरफ्तार किया जाता है।

(For More News Apart From Chandigarh BMW Road Accident News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)