Chandigarh Protest News: अतिक्रमण विरोधी अभियान, आज सेक्टर 26 अनाज मंडी रहेगी बंद, जानें पूरा मामला

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में चंडीगढ़ सेक्टर 26 सब्जी मंडी आज बंद

ut administrations anti encroachment drive in sector 26 protests news in hindi

Chandigarh Protest Sector 26 Protest News In Hindi: यूटी प्रशासन ने सोमवार को सेक्टर 26 अनाज मंडी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया । जिसके विरोध में दुकानदारों के बीच गलियारों और सार्वजनिक रास्तों से कई अतिक्रमण हटाए गए, जिनका आरोप है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया। मार्केट एसोसिएशन ने विरोध में मंगलवार को बाजार बंद करने की धमकी दी। वहीं आज सेक्टर 26 अनाज मंडी में अतिक्रमण विरोध में दुकानों को बंद रखा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक अवैध ढांचों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने के कारण ये विरोध तेज हुआ। शहर से व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के विरोध में मंगलवार को सेक्टर 26 की सब्जी मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। चंडीगढ़ सब्जी मंडी आढ़ती संगठन ने सेक्टर-26 की सब्जी मंडी में चल रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान के विरोध में मंगलवार को बाजार बंद रखने का फैसला किया है।

संगठन के अध्यक्ष बृजमोहन ने कहा कि प्रशासन और मार्केट कमेटी के अधिकारियों द्वारा अपनाए जा रहे तानाशाही रवैये के कारण मंगलवार को सेक्टर 26 की सब्जी मंडी बंद रखी जाएगी। दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन लगातार व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है। जिससे वहां का कारोबार प्रभावित हो रहा है। बाजार में बार-बार व्यापारियों को निशाना बनाया जाता है, जिससे उनका काम बाधित होता है।

कमीशन एजेंट संगठन के इस फैसले के चलते मंगलवार को सब्जियों की सप्लाई नहीं होगी, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शादियों का सीजन चलने के कारण सेक्टर-26 की सब्जी मंडी से बड़ी संख्या में सब्जियां बिक रही हैं।

(For more news apart from ut administrations anti encroachment drive in sector 26 protests News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)