चंडीगढ़ : शादी समारोह में हुआ हादसा, DGP, उनकी पत्नी और DSP पर गिरा लोहे का खंभा, हालत गंभीर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

हादसा तेज हवा के कारण हुआ। दरहसल तेज हवा के कारण यहां लगा टेंट खंभे सहित नीचे गिर गया।

Chandigarh: Accident occurred at the wedding ceremony, iron pole fell on DGP, his wife and DSP, condition critical

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीर रंजन और उनकी पत्नी एक हादसे में घायल हो गए. हादसा चंडीगढ़ के लेक क्लब में रविवार को एक शादी समारोह के दौरान हुआ। हादसा तेज हवा के कारण हुआ। दरहसल तेज हवा के कारण यहां लगा टेंट खंभे सहित नीचे गिर गया। जिससे डीजीपी, उनकी पत्नी व डीएसपी गुरमुख सिंह घायल हो गए. हादसे में कई और मेहमान भी घायल हुए।  बता दें कि ये सभी पुलिस अधिकारी अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ के एसएचओ की बेटी की शादी समारोह में पहुंचे थे.

हादसे के तुरंत बाद डीजीपी को उनकी पत्नी और डीएसपी समेत सेक्टर 16 के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया। यहां ट्रामा सेंटर में डीजीपी और उनकी पत्नी का इलाज किया गया। बताया जा रहा है कि डीजीपी के सिर में 12 टांके लगे हैं और उनकी पत्नी मालविका को भी 4 टांके लगे हैं. बाद में दोनों को छुट्टी दे दी गई। जबकि डीएसपी गुरमुख सिंह के सिर, कंधे और पीठ में चोटें आई हैं।

हादसा सेक्टर तीन थाने के एसएचओ सुखदीप सिंह के विवाह समारोह में हुआ। उन्होंने डीजीपी और उनके परिवार को न्यौता दिया था। जानकारी के अनुसार लेक क्लब में टेंट आदि लगाने की व्यवस्था एक बाहरी ठेकेदार ने की थी. खुले में टेंट लगा होने और तेज हवा के कारण टेंट उखड़ गया और हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस लापरवाही के एंगल से भी घटना की जांच कर रही है।