Chandigarh News: चंडीगढ़ में पानी बर्बाद किया तो लगेगा भारी जुर्माना!

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, चंडीगढ़

मिली जानकारी के मुताबिक 5512 रुपये का जुर्माना लगेगा.

Heavy fine will be imposed if water is wasted in Chandigarh news in hindi

Chandigarh News: गर्मी शुरू होते ही चंडीगढ़ में पानी की मांग बढ़ गई है। ऐसे में नगर निगम ने पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. चंडीगढ़ में पानी बर्बाद करने पर भारी जुर्माना लगेगा. आपको बता दें कि यह जुर्माना पानी के बिल में आएगा। मिली जानकारी के मुताबिक 5512 रुपये का जुर्माना लगेगा.

कार धोने, घर के बगीचे में पानी छोड़ने, पानी का मीटर लीक होने, कूलर ओवरफ्लो होने,नल खुला छोड़ने और आँगन धोने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। ये आदेश 15 अप्रैल से 30 जून तक लागू रहेंगे.

UK News: ब्रिटेन में भारतीय मूल के 5 युवकों को 122 साल की सज़ा, 23 वर्षीय पंजाबी युवक की हत्या का मामला

दरअसल, चंडीगढ़ निगम पानी बर्बाद करने वालों से निपटने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए 18 टीमें गठित की हैं। ये टीमें सुबह और शाम शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूमेंगी और इस दौरान जो भी पानी बर्बाद करते हुए नजर आएगा, उसका 5512 रुपये का चालान काटा जाएगा.

(For more news apart from Heavy fine will be imposed if water is wasted in Chandigarh news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)